आगरा

‘तुम्हारी बेटी एक सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है’,  सुनते ही मां को पड़ा दिल का दौरा, वीडियो वायरल

आगरा में ऑनलाइन ठगों ने सरकारी स्कूल की एक टीचर को मोहरा बनाया। ठगों ने कॉल करके महिला को कुछ ऐसी बातें कही जिसे सुनते ही हार्ट अटैक आ गया।

आगराOct 04, 2024 / 01:37 pm

Swati Tiwari

फेक कॉल से हुई महिला की मौत

साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालत ये है कि लोग इसके कारण सुसाइड तक कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है, जहां किसी ने महिला को कॉल किया और कहा कि उनकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। ये बात महिला बर्दाश्त नहीं हुई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 

अपराधियों ने महिला को दी धमकी

महिला के पास साइबर आपराधियों ने कॉल करके कहा कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। अपराधियों ने महिला को धमकी देते हुए 1 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर वह तुरंत पैसे नहीं दिए गए तो इसका वीडियो वायरल कर देंगे और तो और पुलिस केस भी होगा, बेटी को जेल भी जाना पड़ेगा। इस बात से महिला को गहरा सदमा लगा और वह लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गई। 
यह भी पढ़ें

बहन की गोद से बच्ची को लेकर भाग गई बुर्के वाली महिला, कैमरे में कैद हुई घटना

फेक कॉल की वजह से हुई मौत 

बताया जा रहा है कि महिला एक शिक्षिका थी और वह पढ़ाती थी। इस घटना के बाद अचनाक मालती शर्मा की हालत बिगड़ने लगी, उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। कॉल देखने के बाद महिला के बेटो को शक हुआ, उसने अपनी बहन से बात की तो सब कुछ ठीक था। बेटे ने अपनी मां को ये बात बताई लेकिन उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हुआ। बेटे दिव्यांशु ने कहा कि फेक कॉल की वजह से मां को सदमा लगा और उनकी मौत हो गई। दिव्यांशु ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। आगरा पुलिस की मानें तो साइबर थाना एवं थाना जगदीशपुरा पुलिस को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

Hindi News / Agra / ‘तुम्हारी बेटी एक सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है’,  सुनते ही मां को पड़ा दिल का दौरा, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.