क्या है मामला मामला थाना शाहगंज इलाके का है। बीते दिनों खेरिया मोड़ चौकी के पीछे एक युवक की हत्या की गई थी। मृतक युवक के परिजन कलक्ट्रेट आए हुए थे। इसी दौरान हत्यारोपी की मां और एक महिला उन्हें कलक्ट्रेट में दिखी। फिर क्या था। मृतक के परिवार की 8-10 महिलाएं इत्रित हो गईं और उन्होंने आरोपी की मां और एक अन्य महिला की लात-घूंसों और चप्पलों से पिटाई लगा दी।
यह भी पढ़ें