आगरा

फेसबुक पर हुई दोस्ती फिर रचाई शादी, बाद में बदल गया पति का मूड, थाने पहुंची पत्नी

उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी के पहले लड़के ने अपनी होने वाली बीबी के साथ कई वादे किए, लेकिन शादी के बाद पति का मूड बदल गया। इससे पत्नी नाराज हो गई और ये मामला परामर्श केंद्र पहुंच गया।

आगराSep 30, 2024 / 04:37 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक लड़की की मुलाकात फेसबुक पर एक लड़के से होती है। दोस्ती का ये रिश्ता जल्द ही प्यार में बदल जाता है और प्यार के बाद ये मामला शादी तक पहुंचा और दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी भी हो गई। शादी के पहले लड़के ने लड़की से कहा था कि शादी के बाद भी वह पढ़ाई कर सकती है और अपना करियर बना सकती है। शादी के बाद लड़के ने उसे ऐसा करने से साफ मना कर दिया। 

शादी के बाद पति ने पढ़ाई करने पर लगाई पाबंदी

शादी के बाद जब पत्नी ने पति से आगे की पढ़ाई के लिए बात की तो उसने मना कर दिया। पति ने कहा कि उसे अपनी पत्नी को पढ़ाकर नौकरी नहीं करानी है, इसलिए उसे अब आगे पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है। ये सुनने के बाद पत्नी को काफी गुस्सा आ गया और ये मामला परामर्श केंद्र पहुंच गया, जहां उसने अपनी आपबीती बताई। 
यह भी पढ़ें

झाड़-फूंक के बहाने युवती से अश्लील हरकतें, मौलाना की पंचायत में चप्पलों से पिटाई

पत्नी को अपने साथ नहीं रखता था पति 

पत्नी ने परामर्श केंद्र में बताया कि शादी के बाद से उसके पति ने गांव में परिवार वालों के साथ रहने के लिए छोड़ दिया है। उसकी जहां पर पोस्टिंग हुई है, वहां भी लेकर नहीं जाता है। उसने कई बार अपने पति से साथ ले जाने की बात कही पर पति ने हर बार उसकी बातों को अनसुना कर देता था। पत्नी को पति पर दूसरे अफेयर होने का भी शक है। इस मामले में परामर्श केंद्र ने दोनों के घरवालों को बातचीत के लिए अगली तारीख पर बुलाया है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Agra / फेसबुक पर हुई दोस्ती फिर रचाई शादी, बाद में बदल गया पति का मूड, थाने पहुंची पत्नी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.