इधर, उत्तर-पश्चिमी तेज हवाओं ने रात की सर्दी बढ़ा दी है। यूपी के ज्यादातर इलाकों में पारा नीचे आने लगा है। कानपुर में शनिवार को न्यूनतम पारा सीजन का सबसे कम 08.5 डिग्री दर्ज हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक साल के आखिरी महीने में अनिश्चितता का दौर बना हुआ है। कभी तापमान ऊंचाई छू रहा तो कभी नीचे आ रहा है। लखनऊ, आगरा, कानपुर समेत कई जिलों में दिन का तापमान गर्म है। ऐसे में दिसंबर का जाड़ा प्रभावित हो रहा है। रविवार से कुछ इलाकों में हल्के बादल छाएंगे, जिससे दिन का पारा गिर सकता है पर रात का पारा फिर चढ़ सकता है।