आगरा

Weather Alert कोहरे ने रोकी चाल, हाईवे पर दृश्यता शून्य, जानिए आगे पांच दिन कैसा रहेगा मौसम, देखें वीडियो

India Meteorological Department ने 22 और 23 जनवरी को तापमान में और कमी की भविष्यवाणी की है।

आगराJan 21, 2020 / 09:41 am

Bhanu Pratap

Fog in agra

आगरा। ताजमहल का शहर आगरा पर एक बार फिर कोहरे का हमला हुआ। सुबह लोग सोकर उठे तो दरवाजे प कोहरा खड़ा हुआ मिला। कोहरे ने वाहनों की गति भी रोक दी है। आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थोड़ी देर तक दृश्यता शून्य नजर आई। अगले पांच दिन के लिए भविष्यवाणी की है कि कोहरा छायेगा तो धूप भी निकलेगी। 22 और 23 जनवरी को भीषण सर्दी का संकेत है।
यह भी पढ़ें

CAA के समर्थन में 23 जनवरी की रैली में जेपी नड्डा के साथ तीन और नेता आ रहे, देखें वीडियो

धूप भी निकलेगी
20 जनवरीः मध्यम कोहरा छाया रहा।

21 जनवरीः मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
22 जनवरीः आसमान साफ रहेगा।

23 जनवरीः आसमान साफ रहेगा।

24 जनवरीः आसमान लाफ रहेगा

25 जनवरीः धूप निकलेगी।

26 जनवरीः धूप निकलेगी।

यह भी पढ़ें

VIDEO: मर्डर के दूसरे दिन एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, टूटी चूड़ियों से खुलेगा हत्या का राज
तापमान कितना रहेगा

20 जनवरीः तापमान अधिकतम 18, न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस।

21 जनवरीः तापमान अधिकतम 19, न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस।

22 जनवरीः तापमान अधिकतम 19, न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस।

23 जनवरीः तापमान अधिकतम 18, न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस।
24 जनवरीः तापमान अधिकतम 18, न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस।

25 जनवरीः तापमान अधिकतम 19, न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस।

26 जनवरीः तापमान अधिकतम 19, न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस।

Hindi News / Agra / Weather Alert कोहरे ने रोकी चाल, हाईवे पर दृश्यता शून्य, जानिए आगे पांच दिन कैसा रहेगा मौसम, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.