आगरा

सिकंदरा स्मारक पर बारिश के बाद हुए कुछ ऐसे हालात पैदल चलना भी हो गया मुश्किल, देखें तस्वीरें

सिकंदरा स्मारक पर बारिश के बाद का नजारा ही बदल गया।

Jul 16, 2018 / 04:37 pm

धीरेंद्र यादव

1/4

आगरा। सिकंदरा स्मारक पर बारिश के बाद का नजारा ही बदल गया। यहां पर जलभराव ने पर्यटकों को खूब परेशान किया।

2/4

पानी के बीचों बीच से पर्यटक संभलकर निकलते नजर आए।

3/4

बारिश के बाद यहां पर ऐसा नजारा था, मानो तालाब बन गया है।

4/4

यहां पार्किंग और टिकट विंडो के पास हुए जलभराव से निकलने के लिए ईंट रख दी गईं थीं, इनसे पर्यटक संभलकर निकलते नजर आए।

Hindi News / Photo Gallery / Agra / सिकंदरा स्मारक पर बारिश के बाद हुए कुछ ऐसे हालात पैदल चलना भी हो गया मुश्किल, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.