यह भी पढ़ेंः तीन घंटे बाद 11 जिलों में आंधी-बिजली संग बारिश का अलर्ट, 12 मई तक बदला रहेगा मौसम
बदायूं के इस गांव में अब तक नहीं पड़ा वोट
बदायूं जिले के सहसवान विधानसभा क्षेत्र की खंडवा ग्राम पंचायत के बसंत नगर मुजरे में 700 मतदाता हैं। मतदाताओं का कहना है कि बसंत नगर से करिया मऊ तक सड़क नहीं बन पाई है। 2022 में भी इसकी उन्होंने मांग उठाई थी। सड़क न बनने की वजह से लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। यहां दोपहर 12:30 बजे उप जिला अधिकारी बातचीत करने पहुंचे। ग्रामीणों ने उनके आग्रह को भी ठुकरा दिया और मतदान बहिष्कार पर अभी तक अड़े हुए हैं। मतदान केंद्र सूना पड़ा है। यह भी पढ़ेंः यूपी में बवाल; संभल में पुलिस का लाठी चार्ज, हाथरस, अलीगढ़ समेत इन जिलों में चुनाव का बहिष्कार
एटा में 39.87 प्रतिशत वोटिंग
आंवला में 36.95 फीसदी मतदान
फतेहपुर सीकरी में 39.09 प्रतिशत वोटिंग
फिरोजाबाद में 40.06 फीसदी मतदान
बदायूं में 34.97 फीसदी मतदान
बरेली में 34.93 प्रतिशत वोटिंग
मैनपुरी में 38.32 फीसदी मतदान
संभल में 42.97 प्रतिशत मतदान
हाथरस में 37.73 फीसदी वोटिंग
यूपी में एक बजे तक 38.12 फीसदी मतदान
आगरा में 36.89 फीसदी मतदानएटा में 39.87 प्रतिशत वोटिंग
आंवला में 36.95 फीसदी मतदान
फतेहपुर सीकरी में 39.09 प्रतिशत वोटिंग
फिरोजाबाद में 40.06 फीसदी मतदान
बदायूं में 34.97 फीसदी मतदान
बरेली में 34.93 प्रतिशत वोटिंग
मैनपुरी में 38.32 फीसदी मतदान
संभल में 42.97 प्रतिशत मतदान
हाथरस में 37.73 फीसदी वोटिंग