scriptलोहे की सलाखों के पीछे कैद गाय, कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है, देखें वीडियो | Villagers make cow hostage | Patrika News
आगरा

लोहे की सलाखों के पीछे कैद गाय, कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है, देखें वीडियो

चार दिन से भूख और प्यास से गाय तड़प रहीं थीं।

आगराDec 22, 2017 / 02:40 pm

धीरेंद्र यादव

cow hostage

cow hostage

आगरा। फसलों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने गायों को बंधक बना लिया। गांव की बंद पड़ी पानी की टंकी के मैदान में इन गायों को गेट के अंदर बंद करके रखा गया। चार दिन से भूख और प्यास से गाय तड़प रहीं थीं। जब इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई, तो वे थाना मंसुखपुरा के गांव करकोली पहुंच गए।
ये था मामला
थाना मंसुखपुरा के गांव करकोली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी, कि कुछ गायों को लोहे की सलाखों के पीछे कैद करके रखा गया है। इस सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ता इस गांव में पहुंच गए। वे बताए गए उस स्थान पर पहुंचे, तो नजारा देख दंग रह गए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि ये गाय फसलों में नुकसान करती हैं, जिसके चलते इन गायों को बंद पड़ी पानी की टंकी की बाउंड़ीवॉल के अंदर बंद कर दिया गया।
जमकर हुआ हंगामा
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बंधक गायों को मुक्त कराया गया। थाने पर आरोपी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया गया। थानाध्यक्ष मंसुखपुरा ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया।
ये भी पढ़ें –

रोडवेज बस के अंदर रखी बोरी का जब खुला राज, तो पुलिस के उड़ गए होश

हिंदू जागरण मंच की क्रिसमस पर चेतावनी के जबाव में ईसाई धर्म गुरु बोले इतनी परेशानी है तो क्रिश्चियन स्कूलों में मत भेजो बच्चे

Hindi News / Agra / लोहे की सलाखों के पीछे कैद गाय, कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो