आगरा. भाजपा सांसद हुकुम सिंह के शामली जिले के कैराना और कांधला क्षेत्रों से पलायन करने वालों की सूची देने के ठीक 15 दिन बाद गुरूवार को विहिप ने आगरा के 354 परिवारों की सूची जिलाधिकारी को सौंपी और दावा किया कि ये सब समुदाय विशेष से डर कर पलायन कर गए हैं। सिर्फ हिन्दू परिवारों का हुआ पलायन विहिप ने पलायन करने वाले हिन्दू परिवारों की संख्या का आंकलन करने के लिए आगरा के मिश्रित आबादी वाले नौ क्षेत्रों का सर्वे किया। इसके बाद विहिप ने दावा किया कि पिछले दशकों में सैकड़ों हिन्दू परिवार पलायन कर गए लेकिन एक भी मुस्लिम परिवार ने पलायन नहीं किया है। मुस्लिम समुदाय ने खरीदे महंगे मकान जिलाधिकारी पंकज कुमार को सौंपी गयी सूची में विहिप ने दावा किया है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहले हिन्दू परिवारों से ऊंची कीमत पर मकान खरीदे और उसके बाद अपनी आबादी वहां बढाने के उद्देश्य से हिन्दू परिवारों को परेशान करना शुरू कर दिया । इस सूची के अनुसार विहिप ने खातिपाडा, लोहामंडी, मंटोला, बाग़ नानकपुरा और ईदगाह क्षेत्रों का सर्वे किया है । किन मोहल्लों से कितने परिवारों का पलायन सूची के अनुसार चमचम गली, गुदड़ी मंसूर खान से 19 परिवार, कटरा खानखाना से सात परिवार, तोपखाना छोटा गालिबपुर से 24 परिवार, पातीराम गली, कोरी पाडा, चिल्ली पाडा और कोल्हाई से 47, जटपुरा से 51 परिवार खातिपाड़ा से 15 परिवार, बिल्लोचपुरा से 143 परिवार और मंटोला से 18 परिवार पलायन किए हैं । क्या कहना है अल्पसंख्यक सभा के नेताओं का कांग्रेस की अल्पसंख्यक सभा के उपाध्यक्ष हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी ने विहिप के दावों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि हिंदूवादी संगठन आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाताओं का ध्रुवीकरण भाजपा के पक्ष में करने में जुटे है । उन्होंने पलायन की बातों का खंडन करते हुए कहा की पहले तो कहीं भी पलायन हुआ नहीं है और अगर कही हुआ भी है तो वो बेहतर रोजगार की संभावनाएं तलाशने या फिर अच्छे जीवन यापन के लिए हुआ है। क्या कहते हैं जिलाधिकारी जिलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि विहिप द्वारा दी गयी सूची प्राप्त हुई है । जल्द इस सूची में किये गए दावों की सत्यता की जांच की जाएगी। देखें विडियो