उदयपुर से आगरा के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन
उदयपुर से
आगरा के बीच वंदे भारत ट्रेन कोटा से होकर चलाई जा रही है। रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए बुकिंग भी खोल दी है। वंदे भारत का किराया भी जारी कर दिया है। कोटा से आगरा का किराया चेयर कार में 830 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 1635 रुपए रखा गया है। इस किराए में कैटरिंग का कोई चार्ज शामिल नहीं है।
वंदे भारत का टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किया जा सकता है। यात्री कैटरिंग चार्ज के बिना और कैटरिंग चार्ज के साथ टिकट बुक कर सकते हैं।
क्या है कैटरिंग चार्ज
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आगरा से कोटा के बीच सीसी में 65 और ईसी में 105 रुपए कैटरिंग चार्ज है। उदयपुर से आगरा का 340 सीसी और 400 ईसी में है। जबकि वापसी में आगरा से उदयपुर का सीसी में 285 व ईसी में 350 रुपए है।