आगरा

भीषण ठंड का प्रकोप जारी, IMD का 31 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

UP Weather Today: यूपी में ठंड का कहर जारी है। ऐसे में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं।

आगराOct 30, 2024 / 01:54 pm

Sanjana Singh

UP Weather Today: यूपी समेत उत्तर भारत में ठंड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पिछली रात में आगरा का न्यूनतम तापमान सबसे काम दर्ज किया गया। यूपी में बढ़ती ठंड ने नैनीताल को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां एक तरफ शुक्रवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा तो नैनीताल का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 13 जनवरी को यूपी के कई हिस्से में शीत लहर देखने को मिलेगी। IMD के मुताबिक, मकर संक्रांति तक मौसम में बदलाव की संभावना है। वहीं, अगर बारिश की बात करें तो 14 और 15 जनवरी को मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
यूपी के अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर, फतेहपुर, बांदा, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, खीरी, चित्रकूट और कौशांबी के आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, बदायूं, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कांशीराम नगर, मैनपुरी, कन्नौज, ललितपुर, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोंडा, फैजाबाद और श्रावस्ती में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Agra / भीषण ठंड का प्रकोप जारी, IMD का 31 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.