17 और 18 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट
यूपी के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश में एक बार फिर मौसम में काफी बदलाव दिखाई देने के आसार हैं। अगले दो दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद भी की जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। बाकी के दिनों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना हैं।मानसून टर्फ का दक्षिण की ओर खिसकना बना कारण
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून टर्फ का दक्षिण की ओर खिसकने से यूपी में मानसून की सक्रियता कम हुई है। हालांकि मध्य भारत में अच्छी बारिश हो रही है। अगले चार से पांच दिनों में मानसून टर्फ के अपने सामान्य स्थिति में आने के आसार हैं। यह भी पढ़ें