आगरा

जल्द बदलेगा मौसम, इन दो दिन होगी झमाझम बारिश, जानिये मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो दो दिन यानि 24 और 25 जून को बारिश होने की संभावना है।

आगराJun 23, 2019 / 04:19 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। बीते दिनों हुई बारिश के बाद पारा बढ़ने लगा है। उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, लेकिन इस गर्मी से अब फिर राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो दो दिन यानि 24 और 25 जून को बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: योगी सरकार ने दिया बेरोजगारों को बड़ा तोहफा, 30 जून तक करें आवेदन, यूपी सरकार देगी 10 से 25 लाख रुपये

अचानक बढ़ा पारा
पिछले दिनों हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की। इसके बाद पारा फिर बढ़ने लगा है। शनिवार को अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वहीं रविवार सुबह से ही सूर्य देव के तल्ख तेवर ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। रविवार दोपहर का पारा 41.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इतना हीं नहीं सूर्य की पति से लोग परेशान हो गए। उमसभरी गर्मी से दिन भर लोग जूझते नजर आए।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मिलती है नकद राशि

Rain
बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 24 और 25 जून को मौसम में अचानक परिवर्तन की संभावना है। आंधी के साथ झमाझम बारिश होगी। विगत दिनों हुई बारिश को जिस तरह प्री मानसून की बारिश कहा जा रहा था, तो आगामी दो दिनों में होने वाली बारिश भी इसी प्री मानूसन का हिस्सा होगी।
ये भी पढ़ें – यमुना में गंदा पानी, जांच की तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Hindi News / Agra / जल्द बदलेगा मौसम, इन दो दिन होगी झमाझम बारिश, जानिये मौसम का हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.