सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि शहर के कारोबारियों के खातों से 40 करोड़ रुपये साफ करने से पहले ही चेक क्लोन गैंग के तीन सदस्यों को साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया। डीआईजी की साइबर सेल ने चेक क्लोन गैंग के तीन शातिर सदस्य प्रशान्त, अंकित निवासी पटियाली जिला कासगंज और पवन निवासी बंदू कटरा, सदर को गिरफ्तार किया है।
इन शातिरों का प्लान बेहद गुप्त था। शातिरों ने संजय प्लेस स्थित एसई इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के 55.95 रुपये और 45.50 रुपये लाख के क्लोन चेक बैंक में लगाये थे। इसी आधार पर साइबर सेल ने चेक क्लोन गैंग के सदस्यों को हिरासत में लिया। चेक क्लोन गैंग के पास से साइबर सेल को अन्य और कारोबारियों एवं कंपनियों के बैंक खातों से और 498 क्लोन चेक का भी डाटा मिला है। एसपी सिटी ने बताया कि शातिरों से पूछताछ की जा रही है।