यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री कार्यालय से आया फोन, समर्थकों संग लखनऊ निकले विधायक लेकिन अचानक टल गया मंत्रिमंडल विस्तार
यह भी पढ़ें
मौका मिलने पर पीछे मुड़ कर नहीं देखा राजेश अग्रवाल ने, योगी सरकार में बने वित्त मंत्री
कौन हैं राजेश अग्रवाल 1993 में पहली बार बने विधायक कल्याण सिंह मंत्रिमंडल से डॉक्टर दिनेश जौहरी की विदाई हुई तो भाजपा के सामने संकट खड़ा हो गया कि 1993 में किसे टिकट दिया जाए जिसके बाद संघ के महानगर कार्यवाह राजेश अग्रवाल को विधानसभा का टिकट मिला। राजेश अग्रवाल बरेली की शहर विधानसभा से पहली बार 1993 में चुनाव जीते जिसके बाद उन्होंने इसी विधानसभा से 1996,2002 और 2007 के चुनाव में जीत दर्ज कर की। 2009 में हुए परिसीमन के बाद शहर विधानसभा का बहुत बड़ा हिस्सा शहर से कट कर कैंट विधानसभा में शामिल हो गया जिसके बाद 2012 में हुए चुनाव में राजेश अग्रवाल कैंटविधानसभा से चुनाव लड़े और जीत हासिल की इस तरह से राजेश अग्रवाल 1993 से अब तक लगातार चुनाव जीत रहे हैं और लगातार छह बार विधायक बन चुके हैं। यह भी पढ़ें