आगरा

UP Festive Special Trains 2024: दिवाली-छठ पर रेलवे की बड़ी सौगात, चलाई 50 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

UP Festive Special Trains 2024: रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के दौरान लंबी वेटिंग लिस्ट और यात्रियों की भारी भीड़ देखते हुए 50 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। आइए देखते हैं ट्रेनों की पूरी लिस्ट…

आगराOct 22, 2024 / 09:56 am

Sanjana Singh

Uttar Pradesh Festive Special Trains 2024: दिवाली और छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारी भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने त्यौहार के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। दोनों त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेन आगरा कैंट व आगरा फोर्ट दोनों स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को नियमित ट्रेनों में मिल रही वेटिंग के झंझट की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कुचुवेली-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को, निजामुद्दीन-कुचुवेली स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक सोमवार को, पुरी-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को, निजामुद्दीन-पुरी स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। 
आगरा कैंट-फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को, फारबिसगंज-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को, सिकंदराबाद-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को, निजामुद्दीन-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 12 नवंबर तक मंगलवार को, जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को, हुबली-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 6 नवंबर तक बुधवार को, योग नगरी ऋषिकेश-हुबली स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 7 नवंबर तक गुरुवार को चलेगी। डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन मऊ-वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 30 नवंबर तक बुधवार-शनिवार-सोमवार को, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन मऊ स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक बुधवार-शुक्रवार-सोमवार चलेगी।
यह भी पढ़ें

कंफर्म हुई दिवाली की तारीख, काशी के पंडितों ने बताया कब है शुभ मुहूर्त

 

आगरा फोर्ट से गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 1 जनवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार को, पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर से 2 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को, साबरमती-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को, सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 3 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को, आसनसोल-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को, खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को, सियालदाह-वडोदरा स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को, वडोदरा-सियालदाह स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को, मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को, बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Agra / UP Festive Special Trains 2024: दिवाली-छठ पर रेलवे की बड़ी सौगात, चलाई 50 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.