आगरा

यूपी निकाय चुनाव मुस्लिम मतदाताओं ने उड़ाए भाजपाइयों के होश, जानिए कहां जा रहा वोट

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मतदान को लेकर उत्साह। चुनने जा रहे खास प्रत्याशी।

आगराNov 22, 2017 / 08:18 am

धीरेंद्र यादव

Muslim Community vote

आगरा। यूपी निकाय चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने भाजपाइयों के होश उड़ा दिए हैं। ये वोटर कहां जा रहा है, ये सोचकर भाजपाई परेशान है। यदि ये वोटर किसी भी दल के साथ एकजुट हो गया, तो यहां 25 वर्ष से जो भाजपा का किला बना हुआ था, वो ढ़ह जाएगा। पत्रिका टीम ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मंटोला में मतदाताओं से बात की, तो उन्होंने बताया कि उनका रुख क्या है।
भाजपाइयों को डर
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मंटोला, ढोली खार आदि क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदाता है। ये मतदाता यदि एक जुट होते हैं, तो किसी भी दल के लिए हार जीत का बड़ा कारण बन सकते हैं। इस वोटर पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों के ही प्रत्याशियों की नजर रही है, लेकिन इस बार निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी बशीर ने भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। सपा और बसपा को डर इस बात का है, कि कहीं ये वोटर इधर उधर न भटक जाए, वहीं भाजपाइयों को डर सता रहा है, कि ये वोटर एकजुट न हो जाए।
मुस्लिम बोले विकास के नाम पर वोट
मंटोला के रहने वाले समी आगाई ने बताया कि वोट तो हर बार देते आए हैं, लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं हुआ। 25 वर्ष से भाजपा का आगरा में मेयर है, लेकिन राहत कुछ खास नहीं मिली। इस बार ऐसा प्रत्याशी चुनने जा रहे हैं, जो विकास पर ध्यान दे। यहां के रहने वाले इमरान ने बताया कि वोट सिर्फ विकास के नाम पर डाला जा रहा है। अदनान ने बताया कि वोट उसी को दिया जाएगा, जो विकास की बात करेगा।
इन प्रत्याशियों के होगा भाग्य का फैसला
आगरा नगर निगम के महापौर सहित नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 118 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इसमें आगरा नगर निगम के अलावा जिले की 5 नगर पालिका परिषद तथा 6 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होगा। 14,54,430 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
 

Hindi News / Agra / यूपी निकाय चुनाव मुस्लिम मतदाताओं ने उड़ाए भाजपाइयों के होश, जानिए कहां जा रहा वोट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.