आगरा

ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पहुंचे दो युवक अरेस्ट, तेजोमहालय मंदिर होने का कर रहे थे दावा

शनिवार सुबह दो युवक ताजमहल में जल चढ़ाने पहुंच गए।

आगराOct 29, 2024 / 09:01 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के आगरा में आज सुबह हड़कंप मच गया। यहां दो युवक ताजमहल में गंगाजल चढाने पहुंच गए। अखिल भारत हिंदू महासभा का दावा है कि दोनों ने अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया है।


ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पहुंचे दो युवक

दोनों युवक ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अब वह अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहे हैं। हर-हर महादेव। अंदर मुख्य मकबरे पर पहुंच कर उन्होंने तहखाने के पास खड़े होकर बोतल से जल डाला। उन्होंने ताजमहर के दीवार पर ओम का स्टीकर चिपका कर उस पर जल चढ़ाया। अब CISF ने पकड़कर युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में डीसीपी सूरज राय ने कहा कि गंगाजल चढ़ाया या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


पांच पहले कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची थी महिला

इसके पहले भी आगरा ताजमहल को तेजोमहल मानकर एक महिला कांवड़ चढ़ाने के लिए पहुंच गई थी। महिला ने कहा कि उसे भोलेनाथ ने सपना दिया है। हालांकि पुलिस ने महिला को ताज वैरियर पर रोक लिया था और उसे समझा कर घर भेज दिया था। 

Hindi News / Agra / ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पहुंचे दो युवक अरेस्ट, तेजोमहालय मंदिर होने का कर रहे थे दावा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.