आगरा

निकाह के दो घंटे बाद हुआ कुछ ऐसा, कि पति ने दिया तीन तलाक, चौंकाने वाला कारण आया सामने

तीन तलाक को लेकर सरकार ने कानून बना दिया, लेकिन इसके बाद भी रोज नये मामले सामने आ रहे हैं।

आगराAug 16, 2019 / 04:57 pm

धीरेंद्र यादव

Triple Talaq

आगरा। तीन तलाक को लेकर सरकार ने कानून बना दिया, लेकिन इसके बाद भी रोज नये मामले सामने आ रहे हैं। आगरा के थाना हरीपर्वत में ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें निकाह के महज दो घंटे बाद ही पति ने तीन तलाक दे दिया।
ये भी पढ़ें – रात्रि में खेत पर गया था, सुबह खून से लथपथ मिली लाश, धारदार हथियार से छह जगह काटा, देखें वीडियो

यहां का है मामला
थाना हरीपर्वत में पहुंचे पीड़ित परिवार ने बताया कि नाला बुढ़ान सैय्यद में धौलपुर से बरात आई थी। गुरुवार को निकाह हुआ, जिसके बाद देर रात दूल्हे की सलामी रस्म चल रही थी। इसी दौरान दूल्हा दहेज में कार न मिलने की बात पर बिगड़ गया। रिश्तेदारों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की कोई बात नहीं सुनी।
ये भी पढ़ें – आज का भारत भ्रष्टाचारी और चोरों का देश कैसे हो गया, RSS के सहसरकार्यवाह ने बताया कारण, देखें वीडियो

बोल दिया तीन तलाक
निकाह के महज दो घंटे बाद ही दूल्हा नदीम ने तीन तलाक दिया और मौके से भाग गया। दूल्हे के भागते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार थाना हरीपर्वत पहुंचा, जहां पूरी घटना बताई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें – ताजनगरी का स्मार्ट युग में प्रवेश, पूरा संजय प्लेस सीसीटीवी की जद में, हर गतिविधि पर नजर

Hindi News / Agra / निकाह के दो घंटे बाद हुआ कुछ ऐसा, कि पति ने दिया तीन तलाक, चौंकाने वाला कारण आया सामने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.