आगरा

आगरा: स्टील व्यापारी के ठिकानों पर रेड करने पहुंची GST टीम, कारोबारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

आगरा में रेड करने पहुंची जीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए स्टील कारोबारी का कच्चा चिट्ठा जब्त कर लिया और इन सब कागजों पर व्यापारी से दस्तखत करने के लिए कहने लगे। जिस पर कारोबारियों ने उनके साथ बहस करते हुए मारपीट की।
 

आगराJun 15, 2022 / 02:37 pm

Jyoti Singh

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्टील व्यापारी के ठिकानों पर रेड मारना जीएसटी अधिकारियों को भारी पड़ गया। यहां कारोबारी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जीएसटी विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटाने का आरोप है। इतना ही नहीं कारोबारी पत्थर लेकर मारने के लिए डिप्टी कमिश्नर के पीछे भी भागा। इस दौरान काफी देर तक धक्का मुक्की चलती रही। जिसमें अधिकारियों को चोटें भी आई है। सूचना पर पहुंची पलिस ने मौके पर जीएसटी के अधिकारियों को कारोबारी के चंगुल से छुड़ाया। इस मामले में स्टील व्यापारी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
स्टील कारोबारी का कच्चा चिट्ठा जब्त

बताया जाता है कि शमशाबाद रोड राजपुर चुंगी स्थित रामा स्टील फर्म पर मंगलवार को स्टेट जीएसटी एसआईबी की जांच टीम पहुंची थी। वाणिज्य कर विभाग के जॉइंट कमिश्नर केएन पाल के मुताबिक, यहां प्रतिष्ठान में उन्हें कुछ गड़बड़ी दिखाई दी। इस दौरान नंबर दो की डायरियां, कच्चे बिल आदि भी मिल गए। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए स्टील कारोबारी का कच्चा चिट्ठा जब्त कर लिया और इन सब कागजों पर व्यापारी से दस्तखत करने के लिए कहने लगे। जिसे लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।
यह भी पढ़े – नोएडा के इन स्कूलों की मान्यता होने जा रही निरस्त, जानें आपके बच्चे का स्कूल इनमें शामिल तो नहीं?

दोनों पक्षों में बहस के बाद मारपीट

जॉइंट कमिश्नर केएन पाल ने बताया कि कारोबारी से जब एसआईबी के अधिकारी विजय कुमार यादव कागजों पर हस्ताक्षर करा रहे थे, तभी व्यापारी ने उन्हें जोर से धक्का दे दिया। जिससे वह गिर गए और उन्हें सिर पर चोटें भी आ गईं। यह देखकर जब व्यापारी को रोकने के लिए पुलिसकर्मी दौड़ तो वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गया। जिसके बाद वहां अन्य कारोबारियों की भीड़ एकत्रित हो गई और वह अधिकारियों से बहस करने लगे। बात गाली गलौज और मारपीट तक आ पहुंची। वाणिज्य कर अधिकारियों ने बताया कि रामा स्टील फर्म के स्वामी रामसेवक गुप्ता के बेटे, नाती और कई अन्य के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़े – UP Violence: यूपी में हिंसा को हेलीकॉप्टर से कंट्रोल करेगी योगी सरकार, मांगा गया प्रस्ताव

व्यापारी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आरोप है कि गली गलौज और धक्का मुक्की के बीच स्टील व्यापारी का नाती डेप्युटी कमिश्नर विनोद तिवारी के पीछे पत्थर लेकर दौड़ा था। जिसपर उन्होंने भागकर अपनी जा बचाई। वहीं टीम के साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी पर भी हमला किया। फिलहाल इस मामले में स्टील व्यापारी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Agra / आगरा: स्टील व्यापारी के ठिकानों पर रेड करने पहुंची GST टीम, कारोबारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.