यह भी पढ़े – सितंबर में बंद रहेंगी सहारनपुर से चलने वाली ये 14 ट्रेंने, चेक करें लिस्ट कहा, लड्डू गोपाल मेरे परिवार के सदस्य हैं खबरों के मुताबिक, जयपुर के रहने वाले गौतम ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे थे। जैसे ही वह ताजमहल में एंट्री करने लगे तो उन्हें एंट्री करने से रोक दिया गया। पर्यटक से कहा गया कि उनके हाथ में जो लड्डू गोपाल की मूर्ति है, उसे कहीं रख आए तभी उन्हें एंट्री दी जाएगी। इस बात पर गौतम बिना ताजमहल देखे ही वापस लौट आए। गौतम ने बताया कि इससे पहले वह लड्डू गोपाल की मूर्ति लेकर मथुरा और वृंदावन भी गए थे, लेकिन वहां किसी ने भी उन्हें नहीं रोका। लड्डू गोपाल मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं और मैं उन्हें हमेशा अपने साथ लेकर चलता हूं।
यह भी पढ़े – मुर्दे ले रहे थे वृद्धा पेंशन, अब विभाग में मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ह्रुआ जिसके बाद राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना है कि भगवान श्री कृष्ण के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो हमे प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं मामले को लेकर ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने कहा है कि मुझे इस संबंध में एक वीडियो मिला है लेकिन मुझे नहीं पता कि यह मामला सोमवार को हुआ या किसी और दिन। मैं इस संबंध में सीआईएसएफ से जानकारी लूंगा।