यह भी पढ़े – लखनऊ में प्रदूषण के लिए पाक और अफगान की हवा जिम्मेदार, रिपोर्ट में दावा मंत्रालय ने इसकी जिम्मेदारी एक एजेंसी को सौंपी आपको बता दें कि पर्यटकों को यह सुविधा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने ये कद उठाया है, जिसपर तेजी से काम चल रहा है। मंत्रालय ने इसकी जिम्मेदारी एक एजेंसी को सौंपी है। ये एजेंसी ही यूपीटी के गाइडों की सूची को लेकर उससे गाइड का पूरा प्रोफाइल तैयार करेगी। इसके बाद उसे नामचीन वेबसाइट पर डाला जाएगा। इसका एक फायदा ये भी होगा कि पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी नहीं होगी और यूपीटी के गाइड को काम आसानी से मिल जाएगा।
किसी भी देश के पर्यटक को उनकी भाषा का गाइड मिल सकेगा दरअसल वेबसाइट के जरिए किसी भी देश के पर्यटक को उनकी भाषा का गाइड मिल सकेगा। वेबसाइटों पर गाइड के फोन नंबर भी अंकित होंगे। उससे ताजमहल के अलावा आसपास के अन्य पर्यटन स्थलों में भ्रमण करने, होटल में ठहरने, खरीदारी के लिए एंपोरियम की जानकारी ली जा सकेगी। टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान का कहना है कि प्रदेश की पर्यटन साइट को अन्य वेबसाइटों से लिंक करने से गाइडों के साथ पर्यटकों को भी काफी लाभ होगा।
यह भी पढ़े – यूपी में अवैध निर्माण वालों की खैर नहीं, जांच अभियान चलाकर होगी कार्रवाई ये होंगे गाइड बुक करने के रेट
– 1 से पांच पर्यटक
हाफ डे 1800 रुपये
फुल डे 2200 रुपये
– 6 से 14 पर्यटक
हाफ डे 2200 रुपये
फुल डे 2850
– 15 से 40 पर्यटक
हाफ डे 2900 रुपये
फुल डे 3800 रुपये
– 1 से पांच पर्यटक
हाफ डे 1800 रुपये
फुल डे 2200 रुपये
– 6 से 14 पर्यटक
हाफ डे 2200 रुपये
फुल डे 2850
– 15 से 40 पर्यटक
हाफ डे 2900 रुपये
फुल डे 3800 रुपये
हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषा के गाइड के लिए लिए अतिरिक्त देय हाफ डे 600 रुपये
फुल डे 800 रुपये
– 2157 यूपीटी के गाइड हैं ताजमहल पर
– 350 गाइडों को लाइसेंस अभी मिलने हैं
– एक शहर से दूसरे शहर में जाने पर गाइड को 2850 रुपये मिलेंगे
– यदि पर्यटक उसे अपने साथ ही होटल में ठहराता और खाना खिलाता है तो 1350 रुपये मिलेंगे
फुल डे 800 रुपये
– 2157 यूपीटी के गाइड हैं ताजमहल पर
– 350 गाइडों को लाइसेंस अभी मिलने हैं
– एक शहर से दूसरे शहर में जाने पर गाइड को 2850 रुपये मिलेंगे
– यदि पर्यटक उसे अपने साथ ही होटल में ठहराता और खाना खिलाता है तो 1350 रुपये मिलेंगे