बताया गया है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक से टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर थाना पुलिस और एक्सप्रेसवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कार से मिले पहचान पत्रों के आधार पर पुलिस ने मृतकों की पहचान सचिन चौहान पुत्र जगपाल चौहान निवासी वंदना एंक्लेव गाजियाबाद, अतुल भास्कर पुत्र रंजीत भास्कर निवासी समस्तीपुर बिहार और तीसरे युवक की पहचान प्रभाकर पांडे के रूप में की है।
पुलिस ने तीनों के पास से प्राप्त पहचान पत्रों पर लिखे मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन आगरा के लिये रवाना हो लिऐ हैं। पुलिस ने युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।