आगरा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से जान से मारने की धमकी मिलने से पुलिस महमे में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं, यह धमकी यूपी पुलिस की 112 सेवा के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज के जरिए दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक किशोर को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, रविवार को डायल 112 सेवा के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया। इस मैसेज में सीएम योगी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
यह भी पढ़ें
स्नातक एमएलसी का चुनाव लड़ने पर पार्टी से निकाले गए भाजपा नेता पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मैसेज भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। मोबाइल की लोकेशन से धमकी भेजने वाला आगरा का एक किशोर निकला। जिसे पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की। पुलिस ने आरोपी बच्चे के पास से मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिए। बताया जा रहा है कि बच्चे ने खेल-खेल में मैसेज भेजकर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दे डाली। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है। यह भी पढ़ें
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम में सीएम याेगी का बड़ा एक्शन मुजफ्फरनगर के एसडीएम को बनाया तहसीलदार पहले भी सीएम को मिल चुकी धमकी गौरतलब है कि इससे पहले भी भी कई बार सीएम योगी को धमकी मिल चुकी हैं। गत 21 मई को ही सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी भी डायल 112 पर वॉट्सएप मैसेज के जरिए ही मिली थी। इस मैसेज में लिखा गया था ‘सीएम योगी को बम से मारने वाला हूं, मुसलमानों के जान के दुश्मन हैं वो।’