कनेक्टिंग बाईपास
जिले को नया बाईपास मिलने वाला है जिससे हाथरस, अलीगढ़ की ओर जाने वाले वाहन चालकों को काफी आसानी रहेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभिकरण (NHAI) ने डेढ़ साल पहले 383 करोड़ रुपये की लागत से उत्तरी बाइपास पर इसका निर्माण शुरू किया था। अब जल्दी ही ये निर्माण कार्य पूरा होने वाला है।तीसरे चरण में रिंग रोड
यमुना एक्सप्रेसवे को ग्वालियर रोड से जोड़ने के लिए तीन लेयर्स में इनर रिंग रोड बनाई जा रही है। इसके दो लेयर्स बनकर तैयार हो गए हैं। तीसरा लेयर इसी साल मई के अंतिम दिनों तक बनकर तैयार हो जायेगा। रिंग रोड के बनने से देवरी रोड पर वाहनों की संख्या कम होगी और जिलेवासियों को जाम से निजात मिलेगा।अंडरग्राउंड मेट्रो
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कोर्पोरशन की टीम ने खंदारी रैंप से लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज के मैदान तक टनल का काम पूरा कर लिया है। ट्रैक बिछाने का काम शुरू होने वाला है। यह काम जुलाई में पूरा कर लिया जाएगा। जुलाई महीने के अंतिम दिनों तक टीडीआइ माल फतेहाबाद से खंदारी रैंप तक मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। यह भी पढ़ें