महाराष्ट्र के योगेश जोशी करीब साढ़े चार बजे रॉयल गेट के पास से ताजमहल को निहार रहे थे। तभी तेज आंधी आने लगी और गेट पर लगा पत्थर का टुकड़ा उनके कंधे पर गिरा। इससे उनके खून रिसने लगा CISF के जवान इनको लेकर ताजमहल स्थित डिस्पेंसरी में लेकर गए और ड्रेसिंग कराई।
फिसलने से दो पर्यटकों को आई चोट
एक पर्यटक की काउंटर से टिकट लेते वक्त चूड़ी टूट गई और हाथ में घुसने से खून बहने लगा। इनको भी डिस्पेंसरी में ड्रेसिंग कराई है। राजस्थान की शांताबाई का शिल्पग्राम में पैर फिसलने पर चोट लग गई। यह भी पढें: खुशखबरी! शनिवार 1 जून को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्या है वजह