7 दिसंबर को शादी में गया था मासूम
शेर खां गांव निवासी पीड़ित किशोर के परिजनों ने बताया कि उनका 12 साल का भतीजा प्रदीप पुत्र प्रेमपाल सिंह उर्फ प्रिंसिपल दो दिसंबर को अपनी ननिहाल गया था। वहां से मामा के लड़के के साथ उसकी रिश्तेदारी में ग्राम बेलोठ शादी समारोह में चला गया। शादी के बाद 7 दिसंवर को प्रदीप मामा के लड़के के साथ ननिहाल लौट आया। उसी दिन मामा के यहां शादी वाले घर से फोन आया कि प्रदीप को लेकर आ जाएं। तब मामा का लड़का किशोर प्रदीप को लेकर शादी वाले घर पर चला गया।जेवरात चोरी का आरोप
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वहां पहुंचते ही उन लोगों ने किशोर प्रदीप पर शादी के दौरान जेवरात चोरी करने का आरोप लगा दिया। उसके साथ मारपीट की। इसके बाद किशोर को यातनाएं देने का दौर शुरू हुआ। उस बिजली का करंट लगाए गए। तीन दिन तक एक कमरे में बंद रखा गया। आरोप है कि इन तीन दिन किशोर को खाना-पीना भी नहीं दिया गया। यह भी पढ़ें