आगरा

बेरहमी की हद! 500 रुपये न लौटाने पर युवक को नंगा कर पीटा, वीडियो वायरल

आगरा के सेवला जाट (सदर) में 500 रुपये उधारी के न देने पर शनिवार शाम एक युवक को नंगा करके पीटा गया। पीटने वाले ने उसका वीडियो भी बनवाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुख्य आरोपित को पकड़ लिया है। वीडियो बनाने और उसे वायरल करने वाले की तलाश की जा रही है।

less than 1 minute read
Mar 17, 2025

सेवला जाट की हीरा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे बादल को पड़ोसी आकाश बुलाकर गलुआ के घर में ले गया था। उनके पास एक वीडियो आया। वीडियो में उनके बेटे को नंगा करके प्लास्टिक के पाइप से पीटा जा रहा था। यह देख उनके होश उड़ गए। बेटे की तलाश शुरू की। पता चला कि बेटे को आकाश ने गलुआ के घर में कमरा बंद करके बेरहमी से पीटा था।

पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा

इंस्पेक्टर सदर बिरेश पाल गिरी ने बताया वीडियो पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। आरोपित आकाश को पकड़ लिया है। पूछताछ में पता चला कि बादल ने 500 रुपये उधार लिए थे। आकाश ने उसे शराब पिलाने के लिए बुलाया था। उससे अपने 500 रुपये मांगे। उसने देने से इंकार किया। कहा कि अभी रुपये नहीं है। बाद में देगा। इसी बात पर विवाद हुआ। आकाश ने बादल के साथ मारपीट शुरू कर दी। आकाश के साथ उस समय दो और युवक मौजूद थे। उनकी तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख लिया गया है।

घटना के बाद से सदमे में बादल

घटना के बाद से बादल गहरे सदमे में है। घरवाले उसे समझा रहे हैं। वह घरवालों से एक ही बात बोल रहा है कि उसे नंगा करके वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। लोग उसे देखकर हंस रहे हैं। घरवाले उसे समझा रहे हैं कि आरोपित जेल जाएंगे। वह परेशान न हो।

Published on:
17 Mar 2025 08:22 am
Also Read
View All

अगली खबर