क्षत्रिय महासभा के महामंत्री एके सिंह ने बताया कि आज की महापंचायत रद्द कर दी गई है, लेकिन क्षत्रिय समाज शांत नहीं बैठेगा। संगठन के सभी पदाधिकारी इस मामले में जल्द ही बैठक करेंगे, जिसके बाद प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि देवकी नंदन ठाकुर के आने का प्रोग्राम अभी रद्द हुआ है, लेकिन आगे वे ठाकुरों की महापंचायत में आयेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आवाज दबाकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। ये उत्पीड़न क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
क्षत्रिय महासभा के महामंत्री एके सिंह ने बताया कि 6 सितंबर को भारत बंद के आंदोलन के दौरान फर्जी तरीके से मुकदमे लिखा दिया गये। इसके साथ ही सरकार द्वारा जो SC ST Act को लेकर परिवर्तन किया है, उसका दुरुपयोग किया जायेगा। क्षत्रिय समाज इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।