आगरा

चीखता रहा बच्चा पर नहीं पसीजा शिक्षक का दिल, डंडे से पीट-पीटकर उधेड़ दी खाल 

उत्तर प्रदेश के आगरा एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक ने मामूली बात पर बच्चे को तालिबानी सजा दे दी। बच्चे पर गुरूजी को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने बच्चे की खाल उधेड़ दी।

आगराSep 03, 2024 / 04:17 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के टोड़ा में शिक्षक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। यहां एक शिक्षक ने बच्चे को तालिबानी सजा दी। 7 का पहाड़ा ठीक से याद ना होने के कारण गुरूजी को गुस्सा आ गया और उन्होंने डंडे से पीट-पीटकर बच्चे की खाल उधेड़ दी। परिजनों ने इसकी फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। 

डंडे से पीट-पीटकर बच्चे की उधेड़ दी खाल

प्रमोद सिंह का आठ साल का बेटा दूसरी कक्षा का छात्र है। पिता ने बताया कि सात का पहाड़ा ना सुनाने पर शिक्षक ने बच्चे की इस तरह पिटाई की कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। टीचर की बर्बरता यहीं खत्म नहीं हुई, उसने शिकायत करने पर परिजनों को भी धमकी दे डाली। हालांकि पिता ने इस मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

सोमवार को पिता प्रमोद कुमार ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। जिसके बाद मनसुखपुरा पुलिस ने छात्र के साथ मारपीट करने वाले टोडा गांव के ही रहने वाले शिक्षक अशोक कुमार के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस मामले में थाना प्रभारी मनसुखपुरा सुदामा लाल ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Agra / चीखता रहा बच्चा पर नहीं पसीजा शिक्षक का दिल, डंडे से पीट-पीटकर उधेड़ दी खाल 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.