डंडे से पीट-पीटकर बच्चे की उधेड़ दी खाल
प्रमोद सिंह का आठ साल का बेटा दूसरी कक्षा का छात्र है। पिता ने बताया कि सात का पहाड़ा ना सुनाने पर शिक्षक ने बच्चे की इस तरह पिटाई की कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। टीचर की बर्बरता यहीं खत्म नहीं हुई, उसने शिकायत करने पर परिजनों को भी धमकी दे डाली। हालांकि पिता ने इस मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
सोमवार को पिता प्रमोद कुमार ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। जिसके बाद मनसुखपुरा पुलिस ने छात्र के साथ मारपीट करने वाले टोडा गांव के ही रहने वाले शिक्षक अशोक कुमार के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस मामले में थाना प्रभारी मनसुखपुरा सुदामा लाल ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।