यूपी के आगरा में बना ताजमहल विश्व के 7 अजूबों में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका पुराना नाम क्या है।
आगरा•Jan 06, 2024 / 08:59 am•
Sanjana Singh
यूपी के आगरा में बना ताजमहल विश्व के 7 अजूबों में से एक है।
ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी प्रिय बेगम मुमताज महल के लिए बनवाया था।
क्या आपको पता है कि 7 अजूबों में शामिल इस खूबसूरत ईमारत का नाम ताजमहल नहीं है।
बेगम मुमताज को जब इस कब्र में दफन किया गया तो इसका नाम रऊजा-ए-मुनव्वरा रखा गया था।
इस ईमारत का निर्माण सफेद संगमरमर से किया गया है।
संगमरमर से बने इस खूबसूरत ईमारत को देखने देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Agra / ताज महल का पुराना नाम क्या है? तस्वीरों में देखें मनमोहक दृश्य