ये था मामला
झारखंड में Tabrez Ansari की हत्या को लेकर विरोध हो रहा है। इसी क्रम में सोमवार सुबह आगरा में विरोध प्रदर्शन हुआ। यहां मुस्लिम समुदाय ने जामा मस्जिद से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और प्रशासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद जुलूस में शामिल युवकों ने लौटते समय मिश्रित आबादी वाले मंटोला के सदर भट्टी में दूसरे समुदाय की दुकानें बंद कराने की कोशिश की, बस इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।
झारखंड में Tabrez Ansari की हत्या को लेकर विरोध हो रहा है। इसी क्रम में सोमवार सुबह आगरा में विरोध प्रदर्शन हुआ। यहां मुस्लिम समुदाय ने जामा मस्जिद से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और प्रशासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद जुलूस में शामिल युवकों ने लौटते समय मिश्रित आबादी वाले मंटोला के सदर भट्टी में दूसरे समुदाय की दुकानें बंद कराने की कोशिश की, बस इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।
हुआ पथराव
दुकान बंद कराने का विरोध कर रहे दूसरे समुदाय के लोगों से भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। इस इलाके में हुए पथराव से भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठियां फटकारना शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं इस घटना के बाद मिश्रित आबादी वाले इलाकों मंटोला, मीरा हुसैनी, वजीरपुरा में तनाव फैल गया। यहां पुलिस तैनात है। बाजार बंद है। बलवाई युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।