गनीमत रही कि जूता स्वामी प्रसाद को न लग कर माइक में लगा। इसके बाद उसने दूसरे पैर का भी जूता उतारकर उनके ऊपर फेंकते हुए जेब से काला झंडा निकालकर उन्हें दिखाते हुए भागने लगा। युवक ने इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर पीट दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान हिन्दू महासभा के पदाधिकारी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ेंः वाराणसी में मोदी को चुनौती देने वाले श्याम रंगीला के पास नामांकन के पैसे नहीं, क्राउड फंडिंग से लड़ेंगे चुनाव इसी बीच सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने खुद को एक संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बताते हुए अपना नाम कुंवर अजय तोमर बताया। बकौल कुंवर अजय तोमर “कुछ देर पहले हमारे महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका है। यह बड़े ही हर्ष का विषय है। सनातन धर्म को ढोंगी कहने वाले, ब्राह्मणों का राक्षस कहने वालों का यही हश्र होगा। आगरा की धरती पर ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह जहां भी जाएंगे, यही किया जाएगा।”