आगरा

सूरकुटी से धर्मगुरुओं ने की खास अपील

आगरा का नाम ताजमहल के साथ-साथ सफाई में भी प्रसिद्ध होना चाहिए।

आगराJan 02, 2018 / 09:40 am

Bhanu Pratap

स्वच्छ भारत मिशन

आगरा। स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। आगरा स्वच्छता सर्वेक्षण होना है। इसके लिए नगर निगम स्वछता को अभियान के रूप में ले रहा है। इसी पहल बढ़ावा देते हुए केए इनफिनिटी संस्था द्वारा कीठम झील स्थित सूरकुटी नेत्रहीन विद्यालय मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सर्वधर्म गुरुओं ने सभी संस्थाओ के साथ एक मंच पर आकर प्रशासन द्वारा चलायी जा रही स्वच्छता की मुहिम में भाग लेने की अपील की|
नवीन आगरा का निर्माण करना है

सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में आगरा को गंदगी मुक्त करने के लिए अपने विचार रख सबको प्रेरित किया। प्रमुख रूप से फादर डॉ. सुरेश दयाल सिंह, सज्जादानशीं अलहाज सय्यद इनायत अली अबुल उलायी, नायाब सय्यद ईशा अत अली, महंत योगेश पुरी ने शिरकत की| भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया ने कहा कि महाकवि सूरदास की भूमि से नववर्ष पर स्वछता अभियान की शुरुआत कर आगरा को आपसी सहयोग से नवीन आगरा का निर्माण करना होगा|
आगरा की पहचान सफाई में भी हो

कार्यक्रम में केए इनफिनिटी संस्था प्रमुख गौसिया मिर्ज़ा ने जरूरतमंद बच्चों को खाद्य सामाग्री वितरित कराई। संस्था सचिव शीला बहल ने कहा कि गरीब असहाय बच्चों को हर वर्ष की भांति केए इंफिनिटी संस्था जरूरत की सामग्री उपलब्ध करती है| युवा समाजसेवी केशव अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम में सभी को एक साथ सहयोग करने की अवश्यकता है| कार्यक्रम की अध्यक्षता शान्ति दूत बन्टी ग्रोवर ने की। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि 4041 शहरों में आगरा भी शामिल है। अब आवश्यकता है आगरा की पहचान ताजमहल के साथ-साथ सफाई में भी हो। इसके लिए सभी आगरा निवासियों को जागरूक होने की आवश्यकता है ।
ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम मे इंडिया रायजिंग, ईको क्लब, मंगल सेवा आश्रम, संघर्ष संस्था ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई| प्रमुख समाजसेवियों में डॉ. वत्सला प्रभाकर, अवागढ़ के राजकुमार ऋषि राज, संरक्षक माया कलसी, डॉ मनिन्दर कौर, नितिन जौहरी, वंदना कक्कड़, डॉ. आनंद राय, नूतन अग्रवाल, रीनेश मित्तल, सोनू चाहर, पवन कुमार जैन, टोनी फ़ास्टर आदि मौजूद रहे|
 

Hindi News / Agra / सूरकुटी से धर्मगुरुओं ने की खास अपील

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.