चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान के आने से पहले ही 4,19,367 लोगों को प्रभावित इलाकों से हटा लिया गया था। इससे पहले इसी हफ्ते यागी की वजह से फिलीपींस में 16 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इस तूफान ने और अधिक रफ्तार पकड़ ली थी।
यूपी में यागी तूफान का क्या होगा असर?
उत्तर प्रदेश में सुपर टाइफून यागी तूफान के असर के बारे में बातचीत करने पर डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि प्रदेश में तूफान के असर से बादल छा सकते हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी और बारिश भी हो सकती है। अगर इस तूफान ने पश्चिम बंगाल को प्रभावित किया तो उत्तर प्रदेश में हवाओं की रफ्तार बढ़ सकती है। यह भी पढ़ें