आगरा

IMD Alert: सुपर टाइफून यागी का कहर जारी, यूपी में बारिश का अलर्ट

IMD Alert: मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी के अनुसार सुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान का असर यूपी में भी पड़ेगा। उत्तर प्रदेश में 13 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे।

आगराOct 24, 2024 / 03:17 pm

Sanjana Singh

Super Typhoon Yagi

IMD Alert: सुपर टाइफून यागी ने चीन में कहर बरपाया है। 200 से ज्यादा किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इसने हैनान प्रांत में दस्तक दी है और चीन के हवाई में तो इतना बुरा हाल है कि वहां जनजीवन ही पूरी तरह ठप पड़ गया है। इस सुपर टाइफून को इस वर्ष का सबसे ताकतवर तूफान घोषित किया गया है। टाइफून के आने के अलर्ट जारी होने के बाद समुद्र तटों और चीन का हवाई की फ्लाइट्स और बोट, स्टीमर और यॉट सर्विस बंद करनी पड़ गई। आइए जानते हैं कि इस टाइफून का उत्तर प्रदेश में क्या असर है…
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान के आने से पहले ही 4,19,367 लोगों को प्रभावित इलाकों से हटा लिया गया था। इससे पहले इसी हफ्ते यागी की वजह से फिलीपींस में 16 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इस तूफान ने और अधिक रफ्तार पकड़ ली थी।

यूपी में यागी तूफान का क्या होगा असर?

उत्तर प्रदेश में सुपर टाइफून यागी तूफान के असर के बारे में बातचीत करने पर डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि प्रदेश में तूफान के असर से बादल छा सकते हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी और बारिश भी हो सकती है। अगर इस तूफान ने पश्चिम बंगाल को प्रभावित किया तो उत्तर प्रदेश में हवाओं की रफ्तार बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में रोंगटे खड़ा करने वाला हादसा, मात्र 13 साल में ढही तीन मंजिला बिल्डिंग, छानबीन शुरू

क्या है मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी?

मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी के मुताबिक, 8 और 9 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, 10 सितंबर को यूपी में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला 13 सितंबर तक जारी रहेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Agra / IMD Alert: सुपर टाइफून यागी का कहर जारी, यूपी में बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.