ये हैं विजेता इंट्रोडक्शन, क्वेश्चन आंसर, डिजाइनर, वॉक, टैलेंट व पोजिंग समेत देर रात तक चले छह राउंड के बाद धरम सवलानी को स्टार लाइफ मिस्टर इंडिया और निमिषा को स्टार लाइफ मिस इंडिया -2019 का ताज पहनाया गया। अभिनव और श्रद्धा तिलेकर फर्स्ट रनर अप तथा रेहान और कोमल सेकंड रनर अप रहे। इनके साथ 18 सब टाइटल भी प्रदान किए गए।
इनकी ड्रेस का प्रदर्शन
फैशन शो में सना खान (नागपुर), सफीना खान व विकास जैसवाल (लखनऊ) और विक्की सैनी व विपिन अग्रवाल (दिल्ली) द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस का प्रदर्शन किया गया। दिल्ली की शिल्की रचित छाबड़ा ने शो के लिए ज्वेलरी डिजाइन की। शो के डायरेक्टर खिजार हुसैन (मुंबई) रहे।
फैशन शो में सना खान (नागपुर), सफीना खान व विकास जैसवाल (लखनऊ) और विक्की सैनी व विपिन अग्रवाल (दिल्ली) द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस का प्रदर्शन किया गया। दिल्ली की शिल्की रचित छाबड़ा ने शो के लिए ज्वेलरी डिजाइन की। शो के डायरेक्टर खिजार हुसैन (मुंबई) रहे।
निर्णायक मंडल स्टार लाइफ मिस इंडिया-2018 स्वाति सिंह राजपूत (दिल्ली), स्टार लाइफ मिस्टर इंडिया-2018 अर्चित बात्रा (पंजाब), टॉप फैशन मॉडल श्वेता सिंह चौधरी (दिल्ली) एवं टीवी सेलिब्रिटी हर्ष खुल्लर (दिल्ली) निर्णायक मंडल में शामिल रहे। स्टार लाइफ प्रोडक्शंस के डायरेक्टर हेमंत गर्ग व मार्केटिंग हेड अनुषा गोयल ने सभी का स्वागत किया।