एसएसपी आगरा अमित पाठक ने आगरा में महाभियान शुरू किया है। इसके तहत आगरा को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं। जनता से आगरा पुलिस ईमेल और व्हाट्सएप्प के जरिये सीधे जुड़ेगी, जिससे लोग अपनी परेशानी बता सकें। इसके साथ ही एसएसपी ने स्कूली वाहनों में हो रही ओवरलोडिंग के खिलाफ भी सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी आगरा ने बताया कि स्कूली वाहन चालकों का अपना वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। वहीं स्कूल ड्रेस का फायदा उठाकर बच्चे वाहनों पर ट्रिपिलिंग न करें। आगरा के ऐसे चौराहे जो जाम से जूझते रहते हैं, उन चौराहों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए जनता पांच सदस्यीय कमेटी बनाएगी।
जारी की ईमेल आईडी
एसएसपी आगरा ने कहा कि जनता की हर परेशानी को आगरा पुलिस हल करेगी। जाम की समस्या से निपटने के लिए आगरा पुलिस द्वारा ईमेल आईडी trafficagra@gmail.com बनाई गई है। इस पर जनता द्वारा भेजी गई शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा।