आगरा

नरक चतुर्दशी पर हनुमान जयंती के साथ शनिवार का संयोग, करें ये विशेष उपाय बड़े से बड़ा संकट कट जाएगा…

 
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के अनुसार हनुमान जयंती के साथ आज के दिन शनिवार होने से दिन का महत्व और भी बढ़ गया है।

आगराOct 26, 2019 / 11:20 am

suchita mishra

hanuman jayanti 2019

आज नरक चौदस होने के साथ हनुमान जयंती भी है। हर साल पंचदिवसीय दीपावली त्योहार के दूसरे दिन हनुमान जयंती मनायी जाती है। वहीं हनुमान जयंती के अवसर पर संयोगवश शनिवार का पड़ने से इस दिन की महत्ता कहीं ज्यादा बढ़ गई है। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के अनुसार आज के कुछ विशेष उपाय करने से बड़े से बड़ा संकट भी टल सकता है।
यह भी पढ़ें

Narak Chaudas 2019: आज के दिन घर के बुजुर्ग से कराएं ये एक उपाय, घर की सारी नकारात्मक और बुरी शक्तियां दूर हो जाएंगी…

1. यदि आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो आज के दिन किसी पीपल के पेड़ के 11 पत्‍ते तोड़ लें और उस पर श्रीराम का नाम लिख हनुमान जी को चढ़ा दें।
2. पांच देसी घी की रोटी का भोग आज के दिन हनुमान बाबा को लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।

3. कारोबार में वृद्धि के लिए सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए।
4. हनुमान जी के मंदिर जाकर, उन्हें केसरी रंग का चोला चढ़ाएं और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। सिर से 8 बार नारियल वारकर हनुमान जी के चरणों में रखें। इससे बाबा बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्त की सारी परेशानियां दूर करते हैं।
5. हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें। फिर हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें लौंग डालें। ऐसा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।
6. आज के दिन हनुमान बाबा की मूर्ति के ऊपर गुलाब की माला चढ़ाएं। इसके बाद एक नारियल पर स्वस्तिक बनाएं। इस नारियल को हनुमान जी को अर्पित करें। इससे अगर आपके जीवन में कोई बुरा समय चल रहा होगा तो वह कट जाएगा।
7. हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसमें सभी मुलायम चीजें डलवाएं, जैसे खोपरा बूरा, गुलकंद, बादाम कतरी आदि।

Hindi News / Agra / नरक चतुर्दशी पर हनुमान जयंती के साथ शनिवार का संयोग, करें ये विशेष उपाय बड़े से बड़ा संकट कट जाएगा…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.