
गजनी गेट
डॉ. भानु प्रताप सिंह
आगरा।आगरा किला के एक कक्ष में लकड़ी का विशाल दरवाजा रखा हुआ है। इसकी नक्काशी देखते ही बनती है। इस दरवाजे के बार में कहा जाता है कि यह वही है, जिसे महमूद गजनबी गुजरात के सोमनाथ मंदिर को लूटने के दौरान उखाड़ ले गया था। इस दरवाजे का प्रसिद्ध नाम सोमनाथ मंदिर का दरवाजा है। छानबीन की गई तो हकीकत कुछ और ही है। इसके बाद भी लोग हैं कि आज भी इसे सोमनाथ का दरवाजा ही कहते हैं।
Published on:
18 Jan 2018 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
