scriptआगरा किले में रखे सोमनाथ मंदिर के दरवाजे का सच | Somnath temple gate or ghazni gate history in Agra fort | Patrika News
आगरा

आगरा किले में रखे सोमनाथ मंदिर के दरवाजे का सच

आगरा फोर्ट में एक दरवाजा रखा हुआ है, जिसके बारे में किंवदंती है कि यह सोमनाथ मंदिर का है। यहां पढ़िए रोचक बहस।

आगराJan 18, 2018 / 08:00 pm

Bhanu Pratap

गजनी गेट

गजनी गेट

डॉ. भानु प्रताप सिंह

आगरा। आगरा किला के एक कक्ष में लकड़ी का विशाल दरवाजा रखा हुआ है। इसकी नक्काशी देखते ही बनती है। इस दरवाजे के बार में कहा जाता है कि यह वही है, जिसे महमूद गजनबी गुजरात के सोमनाथ मंदिर को लूटने के दौरान उखाड़ ले गया था। इस दरवाजे का प्रसिद्ध नाम सोमनाथ मंदिर का दरवाजा है। छानबीन की गई तो हकीकत कुछ और ही है। इसके बाद भी लोग हैं कि आज भी इसे सोमनाथ का दरवाजा ही कहते हैं।

Hindi News / Agra / आगरा किले में रखे सोमनाथ मंदिर के दरवाजे का सच

ट्रेंडिंग वीडियो