scriptमथुरा-गोवर्धन-डीग के बीच शटल ट्रेन;भरतपुर, बांदीकुई डीएमयू निरस्त  | Shuttle train between Mathura - Govardhan - Deeg , Bharatpur , Bandikui DMU cancelled | Patrika News
आगरा

मथुरा-गोवर्धन-डीग के बीच शटल ट्रेन;भरतपुर, बांदीकुई डीएमयू निरस्त 

मथुरा के सुविख्यात मुड़िया मेला के दौरान रेलवे विभाग अनेक प्रकार की सुविधाएं देने जा रहा है। इसके तहत मथुरा-गोवर्धन-डीग के मध्य शटल ट्रेन चलाई जाएगी।

आगराJul 14, 2016 / 10:21 pm

Bhanu Pratap

mathura junction

mathura junction

आगरा। मथुरा के सुविख्यात मुड़िया मेला के दौरान रेलवे विभाग अनेक प्रकार की सुविधाएं देने जा रहा है। इसके तहत मथुरा-गोवर्धन-डीग के मध्य शटल ट्रेन चलाई जाएगी। 16 जुलाई से 21 जुलाई के बीच गाड़ी नम्बर 71901 से 71906 डीएमयू रैक का उपयोग शटल ट्रेन के लिए किया जाएगा। इस अवधि में ईदगाह-भरतपुर-ईदगाह एवं ईदगाह-बांदीकुई- ईदगाह के मध्य डीएमयू सेवा निरस्त रहेगी। डीएमयू चलाने का आग्रह जिलाधिकारी पंकज कुमार ने जनता की मांग पर किया था।

Hindi News / Agra / मथुरा-गोवर्धन-डीग के बीच शटल ट्रेन;भरतपुर, बांदीकुई डीएमयू निरस्त 

ट्रेंडिंग वीडियो