सर्दी के चलते 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का नया आदेश जारी, जानिए कब खुलेंगे स्कूल
ये है मामलाआगरा के खंदौली निवासी सलीम खां ने की बेटी रोजी का निकाह 10 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर के रहने वाले शाहरुख के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के कुछ माह बाद ही ससुरालीजन बुलेट व 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। इसको लेकर रोजी के साथ कई बार मारपीट भी की गई। बेटी को परेशान होता देख उसके पिता अपने साथ खंदौली ले आए। लेकिन कुछ समय बाद पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। इसके बाद रोजी को फिर से ससुराल भेज दिया गया।