आपसी रंजिश या कुछ और?
आगरा के यूपीएसआईडीसी एरिया में फैक्ट्री संचालक की हत्या हो गई। फैक्ट्री के मालिक संजीव गुप्ता की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी गई है। सुबह लगभग 10 बजे कर्मचारी फैक्ट्री पहुंचा तो खून से लथपथ शव देख पुलिस को सूचना दी। हत्याकांड के पीछे किसी नजदीकी का हाथ होने की सुगबुगाहट की चर्चा रही।
डिप्रेशन में चल रहे थे संजीव!
संजीव गुप्ता के परिजनों ने बताया कि पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के कारण ही वो कई दिनों से डिप्रेशन में थे। यही वजह थी कि वह फैक्ट्री में ही रात को रुक जाते थे और वहीं सोते थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। सिकंदरा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज शर्मा का कहना है कि सभी पहलुओं को जोड़ते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।