आगरा। अखिल भारतीय माहौर (ग्वार्रे) वैश्य महासभा की राष्ट्रीय बैठक काशीबाई माहौर वैश्य धर्मशाला, मुरैना में संपन्न हुई। हाड़ गला देने वाली सर्दी के बीच दूर-दराज से आये साधारण सभा के लोगों ने सदन में एक सुर से अपनी महासभा को अधिक मजबूत व वृहद बनाए जाने की मांग की। वर्ष 2015 में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये रामसेवक गुप्ता के निधन से यह पद रिक्त चल रहा था। इसी बीच कुछ लोगों ने समाज के नाम पर एक क्लब शुरु कर दिया, जिससे लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। समाज के वरिष्ठ लोगों ने गहन-चिन्तन करके अखिल भारतीय माहौर (ग्वार्रे) वैश्य महासभा की एक साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया। इस सभा की अध्यक्षता महासभा के पूर्व राष्ट्रीय श्री रामस्वरूप गुप्ता एड. ने की। समाजबंधुओं से हाथ उठवाकर भविष्य की रणनीति तैयार करवाई। सदन में उपस्थित प्रत्येक समाजबंधु ने शीघ्र अपनी वर्षों पुरानी ऐतिहासिक महासभा के चुनाव कराने की मांग करते हुये सदन से कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की।
सदन की मांग का सम्मान करते हुए साधारण सभा में उपस्थित समाजबंधुओं की मांग पर सभा की अध्यक्षता कर रहे पूर्व महासभा अध्यक्ष रामस्वरूप गुप्ता एडवोकेट ने महासभा के पूर्व पदाधिकारी-आगरा के नगर अध्यक्ष व 8वां सामूहिक विवाह सम्मेलन के महामंत्री रहे, वर्तमान में ग्वार्रे वैश्य धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष आगरा निवासी शिवकुमार गुप्ता एड. के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका मंचासीन अतिथियों संतोषीलाल गुप्ता (वृंदावन स्थित महासेन भवन ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष), पूर्व महासभा अध्यक्ष श्री मोहनचंद बान्दिल एड. विख्यात चिकित्सक डा. आर. सी. बान्दिल, महासभा के पूर्व महामंत्री रामसेवक गुप्ता एड, इन्जी. शिवनारायण आदि ने अनुमोदन किया। अध्यक्ष ने सदन की सर्वसम्मति पर हाथ उठवाकर शिवकुमार गुप्ता एड. को कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया।
ग्वार्रे माहौर वैश्य समाज के पूर्वजों द्वारा गठित अ,. भा. माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा की मुरैना स्थित काशीबाई धर्मशाला में आयोजित बैठक में विभिन्न नगरों से आये लगभग चार सौ समाज बंधु उपस्थित हुए। बैठक में महासभा, नगर शाखा व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पूर्व व निवर्तमान पदाधिकारी भी थे। महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसेवक गुप्ता के अपने कार्यकाल में ही देहांत के बाद नियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष ने समय पर महासभा के चुनाव नही कराते हुये अन्य संस्था स्थापित कर ली, इस कारण महासभा पदाधिकारीहीन होने के कारण यह बैठक रामस्वरूप जी गुप्ता एडवोकेट (पूर्व रा. अध्यक्ष महासभा) की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। निर्वाचक मंडल के आजीवन सदस्यों द्वारा महासभा का गठन कराने वए शिव कुमार गुप्ता एड़वोकेट, निवासी आगरा को सर्वृसम्मति से कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गयी।
ये रहे उपस्थित बैठक में श्रीमोहन चंद बांदिल एड (पूर्व रा.अध्यक्ष), रामसेवक गुप्ता एड़वोकेट (पूर्व महामंत्री), डा.आर.सी. बांदिल, रामसेवक गुप्ता, शिवनारायण गुप्ता, संतोषीलाल गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, आत्माराम बंसल, टी.आर.मांड़िल, बनवारी लाल गुप्ता, डॉ. आर. पी. गुप्ता, डां. रामनिवास गुप्ता, कमल बांदिल, दिनेश चांदिल, दिनेश गांगिल, राकेश गुप्ता, मूलचंद बंसल, विजय बांदिल, अनिल बंसल, महेश चंद गुप्ता, श्रीभगवान गुप्ता, दिनेश गुप्ता, प्रवीन बान्दिल एड, आनंद बान्दिल, महेश चंद, योगेश गुप्ता,अशोक गुप्ता, रवि गुप्ता, उमेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, महेश मांड़िल, अांनद गुप्ता,आकाश चांदिल, ब्रजेश गुप्ता, उमेश गुप्ता, अनिल बंसल, जयराम गुप्ता, मुकेश गांगिल, पवन आदि पदाधिकारी समाज बंधु उपस्थित थे।
Hindi News / Agra / आगरा के शिवकुमार गुप्ता बने अ. भा. माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष