ये भी पढ़ें – href="https://www.patrika.com/kasganj-news/most-wanted-crooks-arrested-kasganj-crime-news-4901197/?utm_source=patrikaUP&utm_medium=social" target="_blank" rel="noopener">पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, एसपी ने संतरी के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश शिवालयों पर जाते हैं शिव भक्त
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को ताजनगरी में सबसे बड़ी परिक्रमा में शिव भक्त शहर के पांच शिवधाम जाते हैं। खास बात ये है कि जहां से ये परिक्रमा शुरू होती है, वहीं पर इसका समापन होता है। शहर की चारों दिशाओं में मौजूद शिवालय श्री राजेवश्वर महादेव मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, कैलाश महादेव मंदिर, श्री बल्केश्वर महादेव मंदिर के साथ रावली महादेव मंदिर पर भी शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाले सभी शिवालयों पर शिव भक्त पहुंचते हैं।
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को ताजनगरी में सबसे बड़ी परिक्रमा में शिव भक्त शहर के पांच शिवधाम जाते हैं। खास बात ये है कि जहां से ये परिक्रमा शुरू होती है, वहीं पर इसका समापन होता है। शहर की चारों दिशाओं में मौजूद शिवालय श्री राजेवश्वर महादेव मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, कैलाश महादेव मंदिर, श्री बल्केश्वर महादेव मंदिर के साथ रावली महादेव मंदिर पर भी शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाले सभी शिवालयों पर शिव भक्त पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें – href="https://www.patrika.com/agra-news/hindu-mahasabha-lady-leader-tried-to-jalabhishek-on-tajmahal-as-tejoma-4901494/" target="_blank" rel="noopener">Taj Mahal को तेजोमहालय बता जलाभिषेक करने पर अड़ी हिंदूवादी नेत्री, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव भंडारों का आयोजन
शहर की सड़कों पर निकलने वाले शिव भक्तों के हुजूम का स्वागत सत्कार भी शहरवासी बड़े ही शानदार तरीके से कर रहे हैं। इन शिव भक्तों के लिए जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया है। भंडारे में सब्जी पूड़ी के अलावा पानी की प्याउ, फल, दूध, जलेबी को भी प्रसाद के रूप में शिव भक्तों को दिया जाता है।
शहर की सड़कों पर निकलने वाले शिव भक्तों के हुजूम का स्वागत सत्कार भी शहरवासी बड़े ही शानदार तरीके से कर रहे हैं। इन शिव भक्तों के लिए जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया है। भंडारे में सब्जी पूड़ी के अलावा पानी की प्याउ, फल, दूध, जलेबी को भी प्रसाद के रूप में शिव भक्तों को दिया जाता है।
ये भी पढ़ें – href="https://www.patrika.com/pilibhit-news/international-tiger-day-2019-pilibhit-tiger-reserve-special-story-4901746/?utm_source=patrikaUP&utm_medium=social" target="_blank" rel="noopener">International Tiger Day बाघों को रास आने लगा इंसानी माहौल, अब समझौता ही एकमात्र रास्ता सख्त सुरक्षा व्यवस्था
रविवार शाम शुरू हुई ये शिव परिक्रमा यात्रा सोमवार दोपहर तक चलेगी। पूरी रात शिव भक्त शहर की सड़कों पर दिखाई देंगे। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परिक्रमा मार्ग पर रूट डायवर्जन किया गया है, तो वहीं परिक्रमा मार्ग पर पुलिस भी मुस्तैद नजर आई।
रविवार शाम शुरू हुई ये शिव परिक्रमा यात्रा सोमवार दोपहर तक चलेगी। पूरी रात शिव भक्त शहर की सड़कों पर दिखाई देंगे। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परिक्रमा मार्ग पर रूट डायवर्जन किया गया है, तो वहीं परिक्रमा मार्ग पर पुलिस भी मुस्तैद नजर आई।