आगरा

बीएसएनएल अधिकारी की हत्या, मोबाइल गायब, जांच में जुटी पुलिस

थाना शाहगंज क्षेत्र के दौरेठा में बीएसएन अधिकारी की हत्या कर दी गई।

आगराJan 05, 2020 / 04:01 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के दौरेठा में बीएसएन अधिकारी की हत्या कर दी गई। त्पनी ने बताया कि कार सवार कुछ लोग बीएसएनएल अधिकारी को घर से लेकर गए थे। रविवार सुबह उनका शव दौरेठा में पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।
ये भी पढ़ें – कोहरे के कारण कासगंज में भीषण हादसा, कार काटकर निकालने पड़े लोग

परिवार में मचा कोहराम
पंचशील कॉलोनी निवासी वीरेंद्र कुमार (45) बीएसएनएल में एसडीओ थे। बताया गया है कि शनिवार रात कुछ कार सवार लोगों ने उन्हें बुलाया। वीरेंद्र की पत्‍नी भावना ने बताया कि वे सात हजार रुपए लेकर घर से चले गए। देर रात जब वे वापस घर नहीं आए, तो परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू किया। देर रात दोरैठा सौ फुटा रोड पर वीरेंद्र लहूलुहान हाल में मिले। परिजन उन्हें इमरजेंसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें – मौसम के तेवर देख किसान हुए परेशान, अब गिरा पारा तो होगा बड़ा नुकसान

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वीरेंद्र कुमार के पिता नाथूराम सेना में ऑडिटर थे। परिजनों का कहना है कि उनका मोबाइल नहीं मिला है। गले और चेहरे पर निशान भी हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Hindi News / Agra / बीएसएनएल अधिकारी की हत्या, मोबाइल गायब, जांच में जुटी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.