आगरा

बच्चे की मौत के बाद जागा प्रशासन, स्कूल वाहनों के लिए जारी किए बड़े निर्देश

खेरागढ़ में स्कूल की बस के फर्श टूटने से सड़क पर गिरकर 12 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।

आगराJul 03, 2018 / 05:07 pm

धीरेंद्र यादव

SDM ordered

आगरा। खेरागढ़ में स्कूल की बस के फर्श टूटने से सड़क पर गिरकर 12 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद आगरा प्रशासन की नींद खुली है। इस घटना के बाद एसडीएम ने आदेश दिए हैं, कि सभी स्कूल के वाहनों की चेकिंग की जाए। जर्जर हालत पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें – बेरोजगारों के लिए सबसे बड़ी खबर, निकलीं 15 हजार भर्तियां, कक्षा पांच से डिप्लोमा डिग्री वाले युवा करें इस तरीख तक आवेदन


यहां हुआ हादसा
थाना खेरागढ़ में हुए बस हादसे में स्कूल संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बड़ी बात ये थी, कि जिस स्कूल बस से बच्चों को ले जाया जा रहा था, उस बस का आगरा आरटीओ कार्यालय में स्कूल वाहन में रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। हिमाचल प्रदेश नंबर की बस HP 67 2455 की संचालक ने 1 अगस्त 2016 को एनओसी ली थी। आज तक आगरा आरटीओ में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया। साफ शब्दों में कहा जाए, तो बिना फिटनेस टेस्ट के ये बस बच्चों की जिदंगी से खिलवाड़ कर रही थी।
ये भी पढ़ें – दुल्हन की मां ये मांग पूरी न कर सकी, तो दूल्हा हो गया नाराज और फिर जो हुआ, उसने उड़ा दिए दुल्हन के होश, देखें वीडियो

एआरटीओ खेरागढ़ रवाना
आज वही हुआ जिसका डर था। जर्जर सड़क में सफर करने के दौरान 12 वर्षीय मासूम छात्र की मौत हो गई। इसके बाद प्रशासन जागा, और एआरटीओ अजय मिश्र इस मामले की जांच करने खैरागढ़ रवाना हो गए हैं। जांच इस बात की भी की जाएगी कि हरियाणा नंबर की इस बस आखिर बिना फिटनेस के आगरा में कैसे दौड़ रही थी।
ये भी पढ़ें – बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पब्लिक ने यूं सिखाया सबक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भाजपा के लिए बुरी खबर, इस समाज ने किया बड़ा ऐलान
 

Hindi News / Agra / बच्चे की मौत के बाद जागा प्रशासन, स्कूल वाहनों के लिए जारी किए बड़े निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.