यहां हुआ हादसा
थाना खेरागढ़ में हुए बस हादसे में स्कूल संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बड़ी बात ये थी, कि जिस स्कूल बस से बच्चों को ले जाया जा रहा था, उस बस का आगरा आरटीओ कार्यालय में स्कूल वाहन में रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। हिमाचल प्रदेश नंबर की बस HP 67 2455 की संचालक ने 1 अगस्त 2016 को एनओसी ली थी। आज तक आगरा आरटीओ में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया। साफ शब्दों में कहा जाए, तो बिना फिटनेस टेस्ट के ये बस बच्चों की जिदंगी से खिलवाड़ कर रही थी।
आज वही हुआ जिसका डर था। जर्जर सड़क में सफर करने के दौरान 12 वर्षीय मासूम छात्र की मौत हो गई। इसके बाद प्रशासन जागा, और एआरटीओ अजय मिश्र इस मामले की जांच करने खैरागढ़ रवाना हो गए हैं। जांच इस बात की भी की जाएगी कि हरियाणा नंबर की इस बस आखिर बिना फिटनेस के आगरा में कैसे दौड़ रही थी।