किसने बनाई है ये मूर्ति ?
कबाड़ से लड्डू-गोपाल की मूर्ति शहर के फिरोजखान और संतोष कश्यप ने बनाया है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन चार महीनो से ये मूर्तियां बनाई जा रही हैं। इनकी लंबाई 25 फीट ऊंची है और चेहरा 15 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा है। इस कलाकृति को 20*12 फीट के पेडस्टल पर रखा गया है। ये कलाकृतियां शहर में आकर्षण का केंद्र बनेंगी। यह भी पढ़ें