आगरा

Winter School Holidays: 3 दिन की अवकाश की घोषणा, नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद

School closed: स्कूलों में एक बार फिर छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में 12 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई।

आगराJan 09, 2025 / 09:33 am

Aman Pandey

School Holidays Extended: शीतलहर और ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। अब नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूल 13 जनवरी से खुलेंगे।

13 जनवरी से खुलेंगे स्कूल (School Kab Khulenge)

जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने(School Holidays Extended ) का आदेश बुधवार को जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। 12 जनवरी को रविवार है। लिहाज स्कूल 13 जनवरी से खुलेंगे।

छुट्टी के दौरान नहीं होगी कोई भी परीक्षा

आदेश आवासीय विद्यालयों को छोड़कर आगरा के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के साथ सीबीएसई, सीआईएससीई व अन्य बोर्ड पर लागू होगा। इस दौरान यदि कोई आंतरिक परीक्षा या प्रयोगात्मक परीक्षा भी नहीं होगी।

स्कूल प्रबंधन को देनी होगी अभिभावकों को जानकारी

जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश में कहा है कि अवकाश की सूचना स्कूल प्रबंधन को अपने स्तर पर अभिभावकों को देनी होगी। इस दौरान अगर कोई स्कूल चलते हुए मिलता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

वक्फ के नाम पर कब्जा करने वालों से एक-एक इंच जमीन लेंगे वापस, सीएम योगी का सख्त संदेश

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जनवरी को आगरा में सबसे ज्यादा ठंड रही। न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Agra / Winter School Holidays: 3 दिन की अवकाश की घोषणा, नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.