आगरा

Breaking: तूफान आने की आशंका हुई प्रबल, स्कूल बंद करने के दिए गए आदेश

8 मई को मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।

आगराMay 07, 2018 / 01:36 pm

धीरेंद्र यादव

Heavy Storm

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में आंधी और तूफान को लेकर दहशत बरकरार है। 8 मई को मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी केपी सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी सूचना भी सोमवार दोपहर तक पहुंचा दी।
ये भी पढ़ें – 8 मई को तूफान फिर मचा सकता है तबाही, इसके लिए ये अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचाएंगे सूचना

ये दिए गए आदेश
अपर जिलाधिकारी केपी सिंह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि मौसम विभाग द्वारा 8 मई को अंधड़ एवं तूफान की चेतावनी जारी की है, जिसके दृष्टिगत आगरा में स्थित कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय कान्वेंट सहित सभी बोर्ड के स्कूल 8 मई को बंद रहेंगे। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए कहा है। साथ ही कहा गया है कि आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – तूफान के बाद जिन गांव में विद्युत व्यवस्था है ध्वस्त, वहां अब पानी पहुंचाने के लिए इस तरह जुटा प्रशासन

दहशत बरकरार
11 अप्रैल और उसके बाद 2 मई को आए तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इसकी दहशत आगरा में साफ देखी जा रही है। 2 मई को आए तूफान ने आगरा में 43 से अधिक जानें चली गईं। सबसे अधिक नुकसान ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ। खेरागढ़, सैंया में कई मकान ध्वस्त हो गए, तो वहीं फतेहपुर सीकरी स्मारक में गुम्बदों के पत्थर टूटकर बिखर गए। अब एक बार तूफान का भय सता रहा है। 8 मई के लिए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें – आंधी तूफान का खतरा बरकरार, अब आठ मई का अलर्ट और एडवाइजरी जारी

ये भी पढ़ें – पैंट शर्ट में जब ये शख्स पहुंचा थाने, तो पुलिसकर्मियों के छूट गए पसीने, दरोगा भी तुरंत पहुंच गए थाने
 

Hindi News / Agra / Breaking: तूफान आने की आशंका हुई प्रबल, स्कूल बंद करने के दिए गए आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.