आगरा

खुशखबरी! 8 जनवरी तक अवकाश की घोषणा, 1 से 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद

School Holiday: 1 से 12 वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई। डीएम के निर्देश के अनुसार, अब स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे। आगरा में कोहरा व शीतलहर में कोई भी स्कूल नहीं खुलेंगे।

आगराJan 05, 2025 / 11:58 am

Aman Pandey

School Kab Khulenge: ठंड का कहर जारी है। कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। ऐसे में डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के मुताबिक, शीतलहर की वजह से 1 से 12 तक सभी स्कूल 8 जनवरी तक नहीं खुलेंगे। यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक व सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में लागू होगा। इस बीच अगर कोई भी स्कूल खुलते मिला तो प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों की बल्‍ले-बल्ले

बता दें कि परिषदीय स्कूलों में पहले से शीतकालीन अवकाश हो गया है। लेकिन निजी विद्यालय अभी खुल रहे थे। ऐसे में बच्चों को इस भीषण ठंड में सुबह स्कूल जाने के लिए विवश होना पड़ रहा था। डीएम ने कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए। कक्षा 1 से 12 तक स्कूलों को आगामी 8 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

मौसम की मार: उड़ानें रद्द और देरी से हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

पिछले 24 घंटे में ठंड से 8 की मौत

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में ठंड से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। लखनऊ में कोहरे के साथ ओस पड़ रही हैं। विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गई है। रायबरेली शनिवार को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। यहां का तापमान 6°C दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने 46 जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल वेस्ट यूपी के कई शहरों में बारिश हो सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Agra / खुशखबरी! 8 जनवरी तक अवकाश की घोषणा, 1 से 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.